पंजीकृत श्रमिक स्वयं अपडेट कर सकते हैं अपना खाता, जानें कैसे

लखनऊ–उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा डेवलप किये गये साफ्टवेयर के माध्यम से उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड योजनान्तर्गत पंजीकृत (Registered) श्रमिक अपने बैंक खाते को स्वयं अपडेट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-नोएडा की कंपनी करेगी रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट तैयार,15 मिनट में आएगी रिपोर्ट

इच्छुक श्रमिक गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से यूपी बीओसीडब्लू साफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते हैं। एप्स को खोलने के पश्चात स्क्रीन पर उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार का एक पिक्चर सामने आयेगा। उसके पश्चात (Registered) श्रमिक के विवरण के सत्यापन हेतु मोबाइल नम्बर, पंजीयन संख्या या आधार संख्या की आवश्यकता होगी। वांछित डाटा को भरने के पश्चात सत्यापित के आपशन को क्लिक करने पर मोबाइल पर एक ओटीपी संख्या आ जाएगी।

यह भी पढ़ें-‘Lockdown में मुस्लिमों को जागरूक करने के लिए धर्मगुरु सामने आएं’-फैसल खान

मोबाइल नम्बर पर प्राप्त हुई ओटीपी या डाटा को डालकर पुनः सत्यापित करने पर श्रमिक का विवरण, जिसमें श्रमिक का नाम, पिता/पति का नाम आ जायेगा। इसके पश्चात आधार नम्बर को भी सत्यापित करना होगा। आधार नम्बर के डाटा को डालने के पश्चात सम्बन्धित के मोबाइल नम्बर पर पुनः एक ओटीपी नम्बर या डाटा आ जायेगा। प्राप्त हुए ओटीपी को भरने के पश्चात सत्यापित कर पुनः क्लिक करने के साथ ही (Registered) श्रमिक का बैंक खाता से सम्बन्धित विवरण के कालम आ जायेंगे।

जिसमें (Registered) श्रमिक का नाम स्वतः रहेगा, उसके पश्चात श्रमिक अपना बैंक खाता संख्या, आईएफएससी कोड, बैंक का नाम व बैंक शाखा का नाम भर कर अपडेट के आपशन को क्लिक करते ही रिकार्ड अपडेट सक्सेज़फुली की सूचना प्राप्त हो जायेगी। प्राप्त हुई सूचना को ओ.के. करने के पश्चात श्रमिक का बैंक सम्बन्धी डाटा अपलोड हो जायेगा।

यह भी पढ़ें-DM अभिषेक प्रकाश का आदेश-‘सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जाए’

registered
Comments (0)
Add Comment