हरदोई–बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने आज भाजपा के कार्यकर्ताओं ,बूथ और सेक्टर प्रमुखों के साथ पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी टिप्स दिए और उन्हें अभी से ही बीजेपी के लिए अपने अपने इलाकों और बूथों पर गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी की नज़दीकियां जैसे जैसे बढ़ रही हैं भारतीय जनता पार्टी अभी से ही अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों और नेताओं के पेच कसने में जुट गई है। आज हरदोई के सरकारी प्रेक्षागृह में अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी ने भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों पन्ना प्रमुखों और बूथ कमेटियों की बैठक ली के सम्मेलन में सभी कार्यकर्ताओं से 2019 लोकसभा चुनाव के लिए अभी से ही जुड़ जाने का आवाहन किया।
कार्यकर्ता सम्मेलन में वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया की बीजेपी के का बूथ लेवल कार्यकर्ता दलितों में के बीच जाकर विशेष रूप से इस बात का प्रचार प्रसार करें अंबेडकर के लिए सबसे ज्यादा काम भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने किया है। बीजेपी नेताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स देते हुए कहा कि बूथ लेवल पर जो पन्ना प्रमुख बनाए गए हैं वह अपने अपने इलाकों में जो उनके पास 10 से 12 परिवार हैं उनसे संपर्क करें और उनसे भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने की अपील करें।
(रिपोर्ट- सुनील अर्कवंशी, हरदोई)