राम मंदिर मुद्दे को लेकर फरंगी महली से मिले श्रीश्री रविशंकर

लखनऊ — अयोध्या में राम मंदिर मुद्दे को लेकर आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने अभियान छेड़ रखा है इसा पड़ाव आज एक बार फिर लखनऊ में था।इसी मामले को लेकर आज लखनऊ में उन्होंने मौलाना फरंगी महली से मुलाकात  की। इस्लामिक सेंटर में उनसे करीब आधा घंटा की भेंट के बाद श्रीश्री रविशंकर लखनऊ से नई दिल्ली लौट गए। 

 बता दें कि ऐशबाग ईदगाह लखनऊ के ईमाम मौलाना फरंगी महली से श्रीश्री रविशंकर ने शुक्रवार को करीब आधा घंटे वार्ता की। इस दौरान श्रीश्री रविशंकर ने कहा कि अयोध्या के राम मंदिर मसले में जल्दबाजी से हल नहीं निकलेगा। हम कोई एजेंडा लेकर नहीं चल रहे हैं, थोड़ा वक्त लगेगा।अयोध्या मामले में जल्दबाजी से हल नही निकलेगा, इसके बाद भी हमारा प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि देश की शीर्ष कोर्ट का फैसला हम मानते हैं लेकिन जो हम लोग दिल से फैसला लेंगे उसकी अलग बात होगी। हम चाहते हैं राम मंदिर का यह मुद्दा हम लोग आपसे मुलाकात और बातचीत से हल कर लें।

वहीं फंरगी महली ने कहा कि श्रीश्री यहां पर आए थे। हमसे राम मंदिर ही नहीं कई मुद्दों पर बात की। हम भी चाहते हैं कि राम मंदिर का मसला जल्द से जल्द हल हो जाये। हम चाहते हैं राम मंदिर का यह मुद्दा हम लोग आपसे मुलाकात और बातचीत से हल कर लें। 

गौरतलब है कि प्रदेश के अयोध्या में रामजन्मभूमि और बाबरी मस्जिद का मामला देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में दोनों पक्षों को आपसी सहमति से फैसला लेने की बात कही थी।वही श्रीश्री रविशंकर ने इसी मुद्दे को लेकर 15 नवंबर सीएम योगी से अलावा रामलला के पक्षकारों से मुलाकात की थी। 

Shree Shree Ravishankar met Fargoe Mahli
Comments (0)
Add Comment