उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय में होने वाली भर्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथियों को आगे बढ़ा दी गई है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 7 जनवरी से बढ़ाकर अब 12 जनवरी कर दी गई है, जो अभ्यर्थी अभी तक इन पदों के लिए अप्लाई न कर पाएं हो, वह अब 12 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें..बुलंदशहर में जहरीली शराब का तांडव, SHO समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड
वेबसाइट पर दी सूचना
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय की वेबसाइट पर आवेदन तिथि आगे बढ़ाने की सूचना दी गई है. वेबसाइट पर कहा गया है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय में समूह ख एवं समूह ग (राजपत्रित एवं अराजपत्रित, पद) के रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 07 जनवरी 2021 से बढ़ा कर 12 जनवरी 2021 कर दी गयी है.
इस तरह करें आवेदन
उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय में समूह ख और समूह ग के 87 पदों पर भर्तियां निकली हैं.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले सचिवालय की आधिकारिक वेबसाइट uplegisassemblyrecruitment.in पर जाना होगा और वहां दी गई पूरी जानकारी व सामान्य निर्देश पूरी तरह पढ़ लेना चाहिए.
सभी दिशा निर्देशों को पढ़ने के बाद इसके लिए आवेदन करना चाहिए. आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख अब 12 जनवरी 2021 तक है.
24 जनवरी होगी परीक्षा
गौरतलब है कि 12 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है. साथ ही प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र 16 जनवरी तक डाउनलोड किए जा सकेंगे. जबकि प्रारम्भिक परीक्षा 24 जनवरी रविवार को होगी.
इन पदों पर होनी है भर्तियां…
उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के 13 पद, सहायक समीक्षा अधिकारी के 53 पद, सुरक्षा सहायक (पुरूष) के 10 पद, प्रतिवेदक के 4 पद, अपर निजी सचिव के 2 पद, सुरक्षा सहायक (महिला), सूचीकार, शोध एवं सन्दर्भ सहायक, व्यवस्थापक, सम्पादक के एक-एक पदों पर नियुक्तियां होनी हैं.
ये भी पढ़ें..खुशखबरीः पुलिस कांस्टेबल के 7000 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें आवेदन की तारीख़…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)