पिछले 2 साल से अधर में लटकी असिस्टेंट प्रोफेसर के 1150 पदों पर भर्ती शुरू

इलाहाबाद–उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा 2016 में शुरू की गई 1150 पद वाली असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की प्रक्रिया आखिरकार शुरू कर दी गई है। आयोग ने भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम डेट डिक्लेयर कर दी है। 18 नवंबर को इस भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन होगा।

जानकारी देते हुए अध्यक्ष प्रोफेसर ईश्वर शरण विश्वकर्मा बताया कि यह भर्ती प्रदेश के सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में होगी। 18 नवंबर को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। आयोग की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड अपलोड किए जाएंगे। अभ्यर्थी वहां से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

गौरतलब है कि प्रदेश के सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में बडी संख्या में पद खाली चल रहे हैं। जिसके सापेक्ष 2016 में 1150 पद पर असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। लेकिन इस भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया और पिछले 2 साल से भर्ती अधर में लटकी हुई थी। हालांकि आयोग द्वारा योगी सरकार को भेजे गए प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद इस भर्ती की लिखित परीक्षा की डेट घोषित कर दी गई है और आगामी 18 नवंबर को लिखित परीक्षा का आयोजन होगा।

Comments (0)
Add Comment