न्यूज डेस्क– पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर व पीएसी प्लाटून कमांडर के पांच हजार पदों पर भर्ती की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए डीजीपी मुख्यालय ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है। यह भर्ती अगले महीने के अंत तक शुरू हो जाने की संभावना है।
गौरतलब है कि हाल ही में पुलिस महकमे में प्रमोशन से साढ़े सात हजार पदों को भरा गया। इसके अलावा करीब 2200 सब इंस्पेक्टर को पिछले दिनों इंस्पेक्टर बनाया गया है। ऐसे में प्रदेश में लंबे समय से सब इंस्पेक्टर के काफी संख्या में पद रिक्त हैं।
सूत्रों का कहना है कि बोर्ड को प्रस्ताव मिलने के बाद समयबद्घ सारिणी तैयार की जा रही है, ताकि इन पदों को शीघ्र भरा जा सके। इस भर्ती प्रक्रिया में कम से कम 20 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। प्लाटून कमांडर के लगभग ढाई सौ पदों को छोड़ दिया जाए तो बाकी बचे 4750 में से 950 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाएंगे, जो अब तक की सबसे ज्यादा बताई जा रही है।