निकाय चुनाव : बदायूं में होगा पुनर्मतदान !

बदायूं–उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में पहले चरण के लिए मतदान बुधवार शाम 5 बजे खत्म हो गया. पहले चरण में 24 जिलों के 230 नगर निकाय पर 26,314 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला मतपेटी में बंद हो गया.  इनमें 5 नगर निगम, 71 नगर पालिका परिषद और 154 नगर पंचायत शामिल हैं. छिटपुट मामलों, ईवीएम में खराबी के मामलों को छोड़कर सभी जिलों में मतदान शांतिपूर्ण रहा.

 

बदायूं में एक बूथ पर पुनर्मतदान होगा. यहां एक बूथ 72 पर बैलट पेपर लेकर भागने के चलते पुनर्मतदान किया जाएगा. आयुक्त ने बताया कि यहां कुछ लोग करीब 13 बैलेट पेपर लेकर भाग गए थे. उन्हें पकड़ लिया गया है और बैलेट पेपर बरामद कर लिए गए हैं. राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने कहा, बदायूं में बैलट पेपर लेकर भागने का मामला सामने आया है। ऐसे में वहां पुनर्मतदान होगा।

 

Comments (0)
Add Comment