गुजरात चुनाव: 6 पोलिंग बूथों पर कल दोबारा होगा मतदान !

नई दिल्ली– चुनाव आयोग ने गुजरात के 6 पोलिंग बूथों पर दोबारा मतदान कराने का फैसला लिया है। वाडगाम, विरामगाम, दसक्रोई और सावली के इन पोलिंग बूथों पर रविवार को दोबारा मतदान होगा। बता दें कि दूसरे चरण में सावली में मतदान के दौरान हिंसा की खबर सामने आई थी।

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने 10 पोलिंग बूथों पर वीवीपैट पर्ची से मिलान कर मतगणना करने का फैसला लिया है। ये पोलिंग बूथ विसनगर, मोदसा, वेजलापुर, वातवा, जमालपुर-खादिया, सावली और सनखेड़ा इलाके के हैं। यहां पर मॉक पोलिंग के दौरान कंट्रोल यूनिट में दिक्कत की बात सामने आई थी।

 

Comments (0)
Add Comment