उमेश यादव व डीविलियर्स के दम पर आरसीबी ने खोला जीत का खाता

स्पोर्ट्स डेस्क –उमेश यादव की धारदार गेंदबाजी व एबी.डिविलियर्स की 57 रनों की दमदार पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शुक्रवार को एम.ए चिदम्बरम स्टेडियम में आईपीएल के 11वें संस्करण में अपना जीत का खाता खोला. RCB ने रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को चार विकेट से मात दी.

अंतिम ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 5 रनों की जरूरत थी. इस दौरान वॉशिंगटन सुंदर 9 ने मोहित शर्मा के ओवर में दो चौके जड़़कर 2 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी.पंजाब की ओर से दिए गए 156 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही। अक्षर पटेल ने पारी के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ब्रेंडन मैकुलम को मुजीब उर रहमान के हाथों कैच आउट कराकर मैकुलम को खाता भी नहीं खोलने दिया। इसके बाद कप्तान विराट कोहली (21) ने डिकॉक 45 के साथ 32 रन की साझेदारी की, लेकिन मुजीब उर रहमान ने अपनी गूगली पर कोहली को क्लीन बोल्ड कर दिया.

इसके बाद पंजाब के कप्तान अश्विन एक के बाद एक लगातार दो विकेट लेकर पंजाब की मैच में वापसी करवाई. उन्होंने सरफराज और खतरनाक दिख रहे डी कॉक को आउट किया.वहीं डिविलियर्स ने अहम समय पर 40 गेंदों में दो चौके और चार छक्कों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली. इसमें मनदीप सिंह ने उनका बखूबी साथ दिया. मनदीप ने एक छोर संभाले रखते हुए 19 गेंदों में एक चौके की मदद से 22 रन बनाए.मुकाबला रोचक होता जा रहा था और इसी बीच डिविलियर्स ने मुजीब द्वारा फेंके गए 17वें ओवर में दो शानदार छक्के जडे.इस ओवर में कुल 19 रन बटोरे. डिविलियर्स हालांकि 19वें ओवर की पहली गेंद पर पवेलियन लौट लिए. इसी ओवर में मनदीप भी रन आउट हो गए.लेकिन सुंदर ने मोहित के ओवर में दो चौके लगाकर जीत दिला दी.

इसस पहले RCB के कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पंजाब को बल्लेबाजी का न्योता दिया. पंजाब को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा सकी और 19.2 ओवरों में सिर्फ 155 रनों पर ही ऑल आउट हो गई.दूसरे छोरे पर राहुल टिके थे. उन्हें करूण नायर का साथ मिला. दोनों ने टीम का स्कोर 94 पहुंचा दिया.राहुल ने 30 गेंदों में दो चौके और चार छक्कों की मदद से 47 रन बनाए.

पंजाब को इस स्कोर तक रोकने में तीन विकेट लेने वाले मेजबान टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव का अहम योगदान रहा. उन्होंने चार रनों के भीतर मेहमान टीम के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर उसे बैकफुट पर धकेल किया जिससे वो कभी वापस नहीं आ पाई.बेंगलोर के लिए उमेश के अलावा क्रिस वोक्स, कुलवंत खेजोरोलिया, सुंदर को दो-दो विकेट मिले. युजवेंद्र चहल को एक सफलता मिली.

 

Comments (0)
Add Comment