न्यूज डेस्क — भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कमी है। इसी के साथ रेपो रेट 6.50 फीसदी से घटकर 6.25 फीसदी पर आ गया है।
अगर बैंक यह राहत आम आदमी को ट्रांसफर करते हैं तो ईएमआई को बोझ कम हो सकता है। रेपो रेट घटाने का फैसला गवर्नर शक्तिकांत दास ने किया है।पिछले तीन बार से अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में आरबीआई ने रेपो रेट्स में कोई बदलाव नहीं किया है। उससे पहले चालू वित्त वर्ष की अन्य दो समीक्षाओं में प्रत्येक बार उसने दरों में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की थी। वर्तमान में रेपो दर 6.50 प्रतिशत है।