बहराइच–‘रे ऑफ होप’ संस्था के सौजन्य से जिला कारागार में निरुद्ध महिला बंदियों को कारागार अधीक्षक ए.एन. त्रिपाठी द्वारा फल का वितरण किया गया।
इस अवसर पर संस्था की संस्थापिका सुभद्रा गुप्ता ने बताया की फल में मौजूद फाइटोकेमिकल्स मिनरल्स और विटामिन महिला के शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। उन्होनें कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अशिक्षित महिलाओं को उनके मौलिक अधिकार एवं कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी जाये, जिससे वह गैरकानूनी कामों से दूर रहे। उन्होने बताया कि उनकी संस्था ग्रामीण अंचलों में जाकर महिलाओं एवं बच्चियों को उनके मौलिक एवं कानूनी अधिकारों के विषय में जागरूक करने का भी कार्य कर रही है।
इस अवसर पर एकता जायसवाल महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष, जेलर वी के शुक्ल उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन गल्ला मंडी सचिव सुभाष सिंह के सहयोग से संपन्न हुआ।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)