IND vs BAN : रविंद्र जडेजा ने लगाई ऐतिहासिक ट्रिपल सेंचुरी, हासिल की बड़ी उपलब्धि

Ravindra Jadeja 300 Wickets: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविंद्र जडेजा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की। जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले सातवें भारतीय क्रिकेटर बन गए। 35 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी ने बांग्लादेश के खालिद अहमद को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की।

300 विकेट और 3000 रन बनाने खिलाड़ी बने

बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने सिर्फ 73 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की। इस मुकाम तक पहुंचने वाले वह भारत के पहले बाएं हाथ स्पिनर बन गए हैं। ​​जडेजा ने 23.98 की शानदार औसत और 58.10 की स्ट्राइक रेट से 300 विकेट लिए हैं। अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ जडेजा ने बल्ले से भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है, उन्होंने 36.72 की औसत से 3,122 टेस्ट रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं।

ऐसा करने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी

भारतीय गेंदबाजों में जडेजा आर. अश्विन (54 मैच), अनिल कुंबले (66) और हरभजन सिंह (72) के बाद 300 विकेट तक पहुंचने वाले चौथे सबसे तेज गेंदबाज हैं। जडेजा की ऑलराउंड प्रतिभा टेस्ट क्रिकेट से परे भी फैली हुई है। एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ODI) में, उन्होंने 2,756 रन बनाए हैं और 220 विकेट लिए हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20) में, उन्होंने 515 रन बनाए हैं और 54 विकेट लिए हैं, जिससे उन्होंने खुद को सभी प्रारूपों में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया है।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Ind vs Banindia vs bangladesh 2nd testravindra jadejaRavindra Jadeja 300 test wicketRavindra Jadeja 300 test wicket 3000 runsRavindra Jadeja test wicketRavindra Jadeja wicket stat