बहराइच–प्रदेश की भाजपा सरकार की और गैर राज्यो में फसें श्रमिको को उनके गृह जनपद तक सकुशल पहुचाने की व्यवस्था की है । अन्य राज्यो में फंसे जिले के मजदूरों को ट्रेन से पहले गोंडा या फैजाबाद फिर वहां से बस द्वारा जनपद में बनाये गये स्क्रिनिग सेंटर पर पहुंचाया जा रहा है ।
यह भी पढ़ें-श्रावस्ती: श्रमिकों को लेकर पहुंची बस में एक युवक मिला मृत, मचा हड़कंप
जहां पर लिए राशन व भोजन की व्यवस्था की गई है । लेकिन इन्हें मिलने वाले राशन व भोजन की गुणवत्ता पर पयागपुर से भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी ने सवाल खड़े कर दिये हैं । विधायक की और से पयागपुर में मजदूरों के लिये बनाये गये स्क्रीनिंग सेंटर का निरीक्षण करने पर मजदूरों को दिये जा रहे राशन व दाल की क़्वालिटी बेहतर न होने पर उन्होंने आधिकरियों से तत्काल इनकी गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिये हैं ।
जिले के पयागपुर तहसील में स्थित नवींन गल्ला मंडी स्थल में बाहर से आने वाले मजदूरों के लिये स्क्रीनिंग सेंटर बनाया गया है। जिसमे शुक्रवार व शनिवार को पंजाब से 171 वहीं रविवार को 10 श्रमिक महाराष्ट्र से स्क्रीनिंग सेंटर पहुंचे।
यह भी पढ़ें-आखिर क्यों मनाया जाता है ‘मदर्स डे’, जरूर पढ़ें ये रोचक इतिहास…
रविवार को भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी स्क्रीनिंग सेंटर पर मजदूरों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लेने के लिये पहुंचे । इस दौरान श्रमिको को दी जा रही राशन सामग्री का निरीक्षण करते हुए पैकेट के रखरखाव और व उन्हें दी जा रही दाल सहित अन्य सामग्रियों की गुणवत्ता पर असंतोष व्यक्त करते हुए इसमें तत्काल सुधार के निर्देश दिए।
इस दौरान विधायक ने श्रमिको को राशन के पैकेट देते हुए उन्हें होम कोरेन्टीन में परिवार से अलग रहने हमेशा मास्क का प्रयोग करने के साथ ही साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी ।
उपजिलाधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती ने बताया की विधायक की और से मजदूरों को दिये जा रहे राहत सामग्री के पैकेट व सब्जी की गुणवत्ता को लेकर नाराजगी जाहिर करने की बात सामने आई है । मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं । मजदूरों को दी जा रही राहत सामग्री की गुणवत्ता को कोई समझौता नही किया जाएगा ।
(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, श्रावस्ती)