राशन कार्ड में घटतौली का खेल बदस्तूर जारी, अधिकारी मौन

फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद में जिम्मेदारों की कृपा से सरकारी सुविधाओं का दोहन बड़े पैमाने पर हो रहा है। लाभ लेने के लिए दौड़ रहे पात्रों की अर्जियां धूल फांक रही हैं, जबकि पात्र ऐन-केन-प्रकारेण बीपीएल कोटे का राशन कार्ड बनवाकर दूसरे के नाम पर सरकारी सुविधाएं ले रहे हैं। 

उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य आयोग ने उचित दर विक्रेता, फर्रुखाबाद  निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य लेने, निर्धारित मानक से कम खाद्यान्न देने, कार्ड धारकों को आवश्यक वस्तुयें न देकर, उसका फर्जी अंकन राशन कार्ड पर कर दिये जाने, अकारण उचित दर दुकान बन्द रखने, का काम जोरो पर है । फर्रुखाबाद के भोलेपुर में ग्रामीणों ने आरोप लगया की रामलखन नाम से कोटेदार उपभोगताओं को प्रति कार्ड दो किलो कम राशन दे रहा है और महीने में एक ही दिन दुकान खोलता है ।

विक्रेता पर राशन कार्डधारकों से अच्छा व्यवहार न करने व उन्हे आवश्यक वस्तुओं के लिये अनावश्यक रूप से परेशान करने, मिट्टी तेल व खाद्यान्न का निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य लेने के भी आरोप लगा है।राशन कार्ड पात्रता सूची ने नाम कटने को लेकर ग्रामीण कोटेदार पर पात्र लोगों का नाम सूची से कटवाने और किसी को भी राशन न देने का भी आरोप लगते है ।

(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद ) 

Comments (0)
Add Comment