आज का भाग्यफलः 7 जनवरी 2021

आज का भाग्यफलः 7 जनवरी 2021

मेष- समय आशा के अनुरूप, वैवाहिक जीवन में सुख-शांति का वातावरण, व्यापार में विस्तार की योजना फलीभूत, नवपरिवर्तन की दिशा में कार्यक्रम उपस्थित।

वृषभ- दिन बेहतर, आत्म संयम से कार्य सिद्धि, नवयोजना दृष्टिगत, श्रेष्ठजनों का सम्पर्क, विवादास्पद मसला सुलझने को, शिक्षा के क्षेत्र में सफलता भी।

मिथुन- उलझनों से निराशा, विरोधियों का वर्चस्व, मनोरंजन में अरुचि, आवागमन में प्रतिकूलता, अकारण भ्रमण, जिम्मेदारियों को निभाने में मुश्किलें उपस्थित।

कर्क- परिस्थितियां भाग्य के अनुकूल, आकस्मिक लाभ का सुयोग, कर्ज की निवृत्ति का प्रयास, सामाजिक क्रियाकलापों में रुचि, विवाद का समापन, लाभ भी।

सिंह- सामयिक कार्य प्रगति पर, आपसी सम्बन्धों में मधुरता, राजनीतिक क्रियाकलापों की ओर रुचि, धन सम्पत्ति विषयक मसला हल, विवाद का समापन।

कन्या- दिन बेहतर, प्रतिष्ठित व्यक्तियों से सम्पर्क, नवयोजना के प्रति रुचि जागृत, लाभ का सुअवसर किसी आयोजन में सम्मिलित होने का सुअवसर, धर्म में आस्था।

तुला- आकांक्षित सिद्धि में व्यतिक्रम, आत्मविश्वास में कमी का अहसास, विरोधी हानि पहुंचाने की कोशिश में, व्यवहार में जरा सी लापरवाही नुकसानदायक, विवाद भी।

वृश्चिक- ग्रहस्थिति भाग्य के पक्ष में, पूंजी का प्रतिफल आशानुकूल प्राप्त, स्वविवेक से लिया गया निर्णय हितकर, दूर या समीप की यात्रा, वैवाहिक जीवन सुखमय।

धनु- समय शुभ, इच्छित योजनाओं की पूर्ति, उपस्थित व्यवधान समाप्त, आत्मीयजनों से सुख, धनागम का मार्ग प्रशस्त, दर्शनीय स्थलों की यात्रा, आत्मिक शांति।

मकर- शुभ भावनाओं का उदय, व्यावसायिक क्षेत्र में नवपरिवर्तन, धार्मिक क्रियाकलापों में अभिरुचि, आनन्द की अनुभूति, हर्षोल्लास का वातावरण, बकाए धन की प्राप्ति।

कुम्भ- कार्यक्षमता में कमी, उन्नति में व्यवधान, योजना की पूर्ति में अड़चनें, वैवाहिक जीवन असंतोषजनक, सुख के साधन में कमी, प्रतिष्ठा पर आघात, यात्रा से कष्ट। |

मीन- अभीष्ट योजना संतोषजनक, किसी आयोजन में सम्मिलित होने का सुअवसर, निजी इच्छा की पूर्ति, शिक्षा के क्षेत्र में सफलता, स्थान परिवर्तन की दिशा में कार्यक्रम।

rasifal
Comments (0)
Add Comment