स्पोर्ट्स डेस्क — अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के 19 वर्षीय रिस्ट स्पिनर राशिद खान ने वो कमाल कर दिया जो उनसे पहले किसी भी गेंदबाज ने उनके देश के लिए नहीं किया था। राशिद पहले ऐसे अफगानी गेंदबाज बन गए है जो आइसीसी वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में जगह बनाई हो।
राशिद ने ना सिर्फ टॉप 10 में जगह बनाई बल्कि वो बराबर अंक हासिल कर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ संयुक्त रूप से नंबर एक पर आ गए। आइसीसी गेंदबाजी रैंकिंग में राशिद और बुमराह के 787 अंक हैं। हालांकि दशमलव गणना के आधार पर बुमराह राशिद से जरा सा आगे हैं। राशिद ने ना सिर्फ अपने वनडे करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की बल्कि अफगानिस्तान की तरफ से सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग और रेटिंग अंक हासिल करने वाले पहले गेंदबाज भी बने।
गौरतलब है कि 19 वर्षीय रिस्ट स्पिनर राशिद खान ने अपनी सटीक स्पिन गेंदबाजी के दम पर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। राशिद की गेंदबाजी की सबसे बड़ी खासियत ये है कि उनके पास गुगली भी कई तरीके से फेंकते हैं। हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ यूएई में खेले गए वनडे सीरीज में राशिद ने विरोधी टीम के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था। जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 टी20 मैचों में उन्होंने 5 विकेट लिए थे जबकि इसके बाद खेले गए 5 वनडे मैचों की सीरीज में उन्होंने 16 विकेट हासिल किए।वहीं वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में उन्होंने 24 रन देकर 5 विकेट लिए और यादगार प्रदर्शन किया। वो वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में एक ही मैच में 5 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे।