7 साल की बच्ची से हैवानियत,धरने पर बैठे परिजन

7 महीने पहले बच्ची को बहला-फुसलाकर की हैवानियत
7 साल की बच्ची से हैवानियत,धरने पर बैठे परिजन

सुलतानपुर: यूपी के सुल्तानपुर में एक 7 साल की बच्ची से हैवानियत (raped) का मामला सामने आया है.वहीं घटना से नाराज परिजनों ने ग्रामीणों के साथ कुड़वार-हलियापुर मार्ग पर धरना प्रदर्शन किया.सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाने की लाख कोशिश की, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें..एक करोड़ की चरस के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार ,ऐसे करता था तस्करी

दरअसल, 7 महीने पहले बच्ची को बहला-फुसलाकर हैवानियत (raped) की गई थी. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया था.पुलिस की लापरवाही से नाराज परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस के साथ खिलाफ नारेबाजी की और सड़कों पर धरना दिया.

पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर धरने को खत्म करने की कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं रही. बता दें कि परिजन आरोपियों को फांसी देने की मांग पर अड़े हुए हैं. वहीं उनकी मांग है कि दुष्कर्म के अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाए.

ये भी पढ़ें..लखनऊःजांच से पहले चोरी हुई शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड की ऑडिट फाइलें

Comments (0)
Add Comment