बहराइच — उन्नाव के बाद बहराइच जनपद में भी एक रेप पीड़िता के आत्महत्या के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मुकदमे के दौरान आरोपी द्वारा जान से मारने की धमकी से परेशान होकर रेप पीड़िता ने कचहरी परिसर में ही ज़हरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या का प्रयास किया. पीड़िता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
दरअसल मामला थाना कैसरगंज इलाके से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है जहां पर लगभग दो साल से बलात्कार के मुकदमे की पैरवी कर रही पीड़िता को आरोपी लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है जिससे परेशान होने के बाद पीड़िता ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया है. रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में पुलिसिया लापरवाही भी नजर आ रही है. लगातार मिल रही धमकियों की शिकायत पीड़िता द्वारा कई बार पुलिस से की गई लेकिन पुलिस के सुनवाई न करने से पीड़िता ने अपनी जीवनलीला समाप्त करने का प्रयास किया है.
रेप पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसे बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहा है उसने पुलिस से कई बार मदद मांगी लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी जिसके चलते परेशान होकर उसने अपना जीवन समाप्त करने की ठान ली. कचहरी परिसर में पीड़िता के जहर खाने के बाद अफरातफरी मच गई. वहां मौजूद वकीलों ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.फिलहाल इस मामले में थाना कैसरगंज पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)