बेसहारा दिव्यांग यवती का मदद के नाम पर हॉस्पिटल में हुआ रेप। मानसिक रूप से 22 वर्षीय दिव्यांग युवती एक्सीडेंट में जख्मी हो गयी थी। जख्मी युवती को आरपीएफ के जवानों द्वारा मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था।
अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर के रिकवरी वार्ड में मानसिक रूप से दिव्यांग युवती के संग आधी रात में रेप हुआ। इस घटना का आरोपी कॉलेज के बाहर ही संचालित मेडिकल स्टोर पर काम करने वाला है। उसने दिव्यांग युवती सहरा देने के नाम पर ऐसा घिनौना काम किया।
बाथरूम तक सहारा देने के बहाने किया रेप:
मानसिक रूप से दिव्यांग करीब 22 वर्षीय युवती को जख्मी होने पर आरपीएफ द्वारा भर्ती कराया गया था। मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर के प्रथम तल पर रिकवरी वार्ड ईएसटी में 18 जुलाई से एडमिट है। दरअसल आधी रात में दिव्यांग युवती को बाथरूम जाना था। उसी समय मेडिकल का कर्मचारी उस वार्ड में आया था। कर्मचारी सहारा देकर युवती को बाथरूम तक ले जाता है,फिर उसके बाद घिनौने हरकत को अंजाम देता है।
सुरक्षाकर्मी करते हैं दिव्यांग युवती की देखभाल:
दिव्यांग युवती भुत समय से यहाँ भर्ती है क्यूंकि उसके घर परिवार की कोई जानकारी नही है। अस्पातल के सुरक्षाकर्मी ही युवती की देख भाल करते हैं। आधी रात में काफी देर से युवती अपने बेड पर नहीं थी। युवती के वहन न होने से सीएमओ इंचार्ज ने सुरक्षाकर्मी से कहा जाकर देखो कहीं चली तो नहीं गयी। इसी बीच दिव्यांग युवती बाथरूम से गिरते पड़ते निकली और पीछे से निकल रहे कर्मचारी पर खुद के साथ गलत करने का आरोप लगाया। वहीँ पर मौजूद गार्ड सरताज अली व सुपरवाइजर मो। नादिम ने आरोपी युवक को पकड़ लिया।
कर्मचारी पर रेप का मामला दर्ज:
मेडिकल कॉलेज के बाहर संचालित मेडिकल के कर्मचारी पर रेप करने का मुकदमा पुलिस ने दर्ज कर लिया गया है। पुलिस से पूछताछ में कर्मचारी ने अपना नाम वारिस बताया है। वह क्वार्सी के मशेहपुर फाटक का रहने वाला है। पुलिस ने कहा की इस मामले कि जांच की जा रही है आरोपी पर सख्त कार्यवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…
ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)