गौतम बुद्ध नगर: नोएडा में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. एक महिला के साथ ड्राइवर ने चलती बस में रेप किया. ये बस प्रतापगढ़ से नोएडा आ रही थी. बस के नोएडा पहुंचते ही फरार हो गया.
यह भी पढ़ें-बड़े एक्शन की तैयारी, पीएम मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
बता दें कि पीड़ित महिला यूपी के प्रतापगढ़ से अपने दो बच्चों के साथ बस से नोएडा आ रही थी. जिसके साथ ड्राइवर ने बलात्कार किया. नोएडा पहुंचने पर महिला ने उसके साथ हुई घटना के बारे में अपने पति को बताया. फिर पति ने सेक्टर 20 थाने में शिकायत दर्ज करवाई.
नोएडा पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है. जिस बस में महिला के साथ बलात्कार हुआ था, पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है और आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुट गई है .