सपा नेता पर रेप का आरोप लगा दंपती ने विधानसभा के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

लखनऊ– सुनवाई न होने के चलते परेशान दंपति ने आज दोपहर राजधानी लखनऊ में विधानसभा के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। दंपति अपने शरीर पर आग लगाने ही जा रही थी कि तभी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनो को काबू में किया।

पति का आरोप है कि एक सपा कार्यकर्ता ने 2015 में उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया था। मामले की शिकायत की गई लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। दंपती का कहना है कि आरोपी अब केस वापस लेने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने आरोपी कार्यकर्ता को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग उठाई है।

Comments (0)
Add Comment