बहराइच: जिले के प्रभारी मंत्री व राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद रणवेन्द्र प्रताप सिंह (Ranvendra Pratap Singh) उर्फ धुन्नी सिंह गुरुवार को श्रावस्ती पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से वार्ता कर सरकार के तीन साल के कामों को गिनाया।
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि 20 करोड़ की लागत से श्रावस्ती एयरपोर्ट का काम चल रहा है, और 99 करोड़ की लागत से जिला कारागार का काम चल रहा है, तथा 43 करोड़ की लागत से जिले में निर्माणाधीन न्यायालय का काम चल रहा है। इसके साथ ही 19 करोड़ 41 लाख की लागत से नवीन मंडी का काम चल रहा है और 8 करोड़ की लागत से राजकीय महामाया पॉलिटेक्निक का निर्माण चल रहा है तथा 12 करोड़ की लागत से जिले में गौतम बुद्ध पॉलिटेक्निक का काम चल रहा है।
नोएडा: एक ही परिवार के 3 सदस्यों में Corona Virus के लक्षण, जिले में लगेगी धारा 144
कोरोना पर बोलते हुए प्रभारी मंत्री Ranvendra Pratap Singh ने कहा कि सरकार लगातार जनता को जागरूक करने का काम कर रही है। क्योंकि ये वायरस है और इसे जागरूकता से ही खत्म किया जा सकता है। जब तक जनता जागरूक नही होगी तब तक इसे रोकना सम्भव नही है। सरकार जितना प्रयास कर रही है मीडिया भी उतना ही सहयोग कर रहा है। इसलिए मैं सरकार की और से और अपनी ओर से मीडिया का धन्यवाद करता हूँ।
बॉर्डर इलाकों में कोरोना से निपटने के लिए 3371 लोगो का परीक्षण किया गया है। बॉर्डर इलाकों में जागरूकता के लिए एक टीम बनाई गई है। जो अभियान के तहत जागरूकता फैला रही है। वहीं सुईया चेक पोस्ट पर भी आने जाने वालों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। और मुख्यालय पर जिला चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है जहां छः वार्ड हमेशा तैयारी की हालत में रहेंगे जहां डॉक्टर और दवाइयां हर तरह से मुस्तैद रहेंगे।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)