स्टार बनते ही बदले रानू मंडल के तेवर, फैन के साथ किया यह शर्मनाक काम

रानू का अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखकर लगता है कि स्टार बनते ही रानू के तेवर काफी बदल गए है.
स्टार बनते ही बदले रानू मंडल के तेवर, फैन के साथ किया यह शर्मनाक काम

मनोरंजन डेस्क — कुछ समय पहले रेलवे स्टेशनों पर गाना गाकर पेट पालने वाली रानू मंडल का नाम तो आपको याद ही होगा जो आज स्टार बन चुकी है.दरअसल रातों-रात स्टार बनी रानू मंडल के एक वीडियो ने उन्हें इंटरनेट सनसनी बना दिया था. लोगों ने रानू के वीडियो को इतना पसंद किया कि उन्हें हिमेश रेशमिया के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका भी मिल गया. इसके बाद रानू के हर वीडियो और गाने को लोगों का जबरदस्त सपोर्ट और प्यार मिला. रानू भी जब लोगों के सामने आईं, काफी विनम्रता से बोलती दिखाई दीं. वहीं अब रानू का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखकर लगता है कि स्टार बनते ही रानू के तेवर काफी बदल गए है.

स्टार बनते ही रानू मंडल के बदले तेवर, फैन ने छुआ तो बुरी तरह गुस्साईं- देखें वीडियो

दरअसल, सोशल मीडिया पर रानू मंडल का एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो किसी गाने का नहीं है बल्कि रानू से मिलने आई उनकी एक महिला फैन का है. इस वीडियो में रानू किसी सुपर मार्केट में सामान खरीदती दिख रही हैं. इसी बीच एक महिला पीछे से आकर रानू की बांह पर हाथ रखते हुए उन्हें बुलाती है और सेल्फी लेने को कहती है. इस पर रानू को गुस्सा आ जाता है. पहले तो वो महिला को दूर रहने के लिए कहती हैं और फिर उसे छूकर पूछती हैं कि ऐसा करने का मतलब क्या है. महिला फैन के छूने पर रानू भड़क जाती हैं.

वहीं रानू का ये वीडियो देखकर फैंस बुरी तरह नाराज है. सभी उनके इस बर्ताव को बुरा बता रहे हैं. कईयों का कहना है कि स्टार बनने के बाद रानू के तेवर बदल गए हैं. कुछ लोगों ने रानू के सलाह देते हुए ये भी कहा है कि सफलता पर कभी घमंड नहीं करना चाहिए वरना नीचे आने में वक्त नहीं लगता है.जबकि कुछ लोगों ने रानू को छूने वाली महिला को भी गलत ठहराया है लेकिन रानू का बर्ताव किसी को पसंद नहीं आया है.

ranu mandal
Comments (0)
Add Comment