Ranbir-Alia Wedding: रणबीर ने प्री वेडिंग फंक्शन के लिए बुक किया बैंक्वेट हॉल !

Ranbir-Alia Wedding: रणबीर ने प्री वेडिंग फंक्शन के लिए बुक किया बैंक्वेट हॉल !

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कपल ने अभी तक आधिकारिक तौर पर अपनी शादी की पुष्टि नहीं की लेकिन कई सूत्रों और रिपोर्ट्स का दावा है कि रणबीर और आलिया अप्रैल के मिड में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. कहा जा रहा है दोनों की शादी 15 अप्रैल को होगी. इससे पहले और बाद में शादी से जुड़ी अन्य रस्में होगीं. अब कपल की शादी से जुड़ा एक लेटेस्ट अपडेट सामने आया है. कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर ने अपने रेजीडेंट कॉम्प्लेक्स में 7-8 दिनों के लिए बैंक्वेट हॉल बुक कर लिया है. उन्होंने यह बैंक्वेट हॉल इस हफ्ते की शुरुआत में ही बुक करवा दिया है. हालांकि इस बैंक्वेट हॉल में ज्यादा लोग नहीं रहेंगे.

ये भी पढ़ें..महंत का विवादित भाषण, खुलेआम मुस्लिम महिलाओं को दी रेप की धमकी, Video वायरल

बॉम्बे टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर कपूर ने अगले हफ्ते के लिए बैंक्वेट हॉल बुक किया है. रणबीर ने स्पष्ट रूप से निर्माण समिति को आश्वासन दिया है कि दिन में किसी भी वक्त 15 से ज्यादा लोग कार्यक्रम स्थल पर मौजूद नहीं होंगे. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि रणबीर ने बैंक्वेट हॉल क्यों बुक किया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उनके प्री-वेडिंग फंक्शन और अन्य छोटे फंक्शन इस बैंक्वेट हॉल में होने की संभावना है.

Alia Bhatt

सूत्र के हवाले से कहा गया है, “रणबीर कपूर को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि बैंक्वैट हॉल में शोर का स्तर कम रखना होगा और जगह को साफ रखा जाए.” बताया जा रहा है कि ये कपल आने वाले दिनों में मुंबई में शादी की प्लानिंग कर रहा है. जबकि कुछ रिपोर्टों से पता चलता है कि चेंबूर स्थित आरके बंगलो में शादी होगी.

वास्तु-शास्त्र के हिसाब से करेंगे शादी

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रणबीर कपूर-आलिया भट्ट वास्तु शास्त्र को ध्यान में रखकर शादी के बंधन में बंधेंगे. कपूर और भट्ट फैमिली शादी को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं. कपल और उनकी फैमिली ने आधिकारिक तौर पर शादी की अनाउंसमेंट नहीं की है. लेकिन दोनों की फैमिली शादी के लिए शॉपिंग और तैयारियां कर रहे हैं.

Ranveer And

मां नीतू कपूर ने चुना इस डिजाइनर का आउटफिट

हाल ही में, नीतू कपूर (Neetu Kapoor Video) का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था जिसमें एक पैपराजी ने उनसे ‘बहू कब आएगी’ पूछा था. नीतू पैपराजी के इस सवाल हंसी और भगवान की तरफ इशारा किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीतू कपूर ने रणबीर-आलिया के लिए अपना आउटफिट फाइनल कर लिया है. वह मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहनेंगी.

भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Alia Bhatt Bachelorette partiesAlia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding DateAlia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding OutfitRanbir Kapoor Bachelorआलिया भट्ट बैचलरेट पार्टीआलिया भट्ट रणबीर कपूर वेडिंग आउटफिटरणबीर कपूर बैचलर
Comments (0)
Add Comment