कानपुर–थाना चौबेपुर अंतर्गत भिडुरी गांव निवासी रामकिशोर यादव उर्फ सुनील यादव का पार्थिव शरीर उनके निज निवास पहुंचा। पुलवामा में तैनात सीआरपीएफ जवान के असमय निधन से गांव में कोहराम मचा है।
बता दें चौबेपुर के भिंडूरी गांव के रहने वाले सुनील यादव जम्मू कश्मीर के पुलवामा में तैनात थे। सुनील के पिता भी सीआरपीएफ में थे। दस दिन पहले सुनील गश्त कर रहे थे, इसी बीच पहाड़ का एक हिस्सा धसक गया। इसकी चपेट में आकर सुनील यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देर रात सुनील यादव का पार्थिव शरीर जैसे ही घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। परिवार में पत्नी वंदना, मां विजयलक्ष्मी और भाई नंदकिशोर हैं।
भाई नंद किशोर ने बताया कि सिर पर चोट लगी थी, जिससे उनकी हालत गंभीर थी। उन्होंने बताया कि वह और भाभी वंदना उन्हें देखने के लिए पुलवामा गए थे। उनका सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा था। सोमवार की रात ही हम लोग उन्हें देख कर लौटे थे। बुधवार शाम हमें भाई के निधन की सूचना मिली।
(रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा, कानपुर)