कोरोना वायरस को लेकर देश में किए गए लॉकडाउन के बीच दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले रामानंद सागर की ‘रामायण’ (Ramayana) को रिलीज हुए 33 वर्ष हो चुके हैं. लेकिन कार्यक्रम ने इस बार टीवी की दुनिया में धमाल मचाकर रख दिया है. इतना ही नहीं, रामायण (Ramayana) का रिटेलीकास्ट दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला कार्यक्रम बन चुका है. इस बात की जानकारी खुद दूरदर्शन ने अपने ट्वीट के जरिए दी है.
ये भी पढ़ें..यूपी में खुलेंगी हार्डवेयर व मोबाइल रिपेयर की दुकानें, इन्हें भी मिली छूट…
इसके साथ ही रामानंद सागर की रामायण (Ramayana) ने 33 वर्ष बाद भी बीते 16 अप्रैल को 7.7 करोड़ की व्यूवरशिप दर्ज की है. रामायण को लेकर दूरदर्शन का यह ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही दर्शक इसपर खूब कमेंट भी कर रहे हैं.
2015 से अब तक सबसे अधिक टीआरपी वाला शो
आपको बता दें कि जब से प्रोग्राम शुरू हुआ है तभी से इसे जबरदस्त टीआरपी मिल रही है. कुछ दिनों पहले डीडी नेशलन के सीईओ शशि ने इस बात की जानकारी दी थी कि साल 2015 से लेकर अब तक जनरल एंटरटेनमेंट कैटगरी (सीरियल्स) के मामले में ये शो टॉप पर है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘मुझे यह बताते हुए काफी खुशी महसूस हो रही है कि दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहा शो ‘रामायण’ साल 2015 से अब तक का सबसे अधिक टीआरपी जनरेट करने वाला हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट शो है.’ शशि यह बात बार्क के हवाले से बताई थी.
गौरतलब है कि रामायण का प्रसारण दूरदर्शन पर पहली बार 1987 में हुआ था. इस कार्यक्रम में अरुण गोविल ने राम की भूमिका, सुनील लहरी ने लक्ष्मण की भूमिका और दीपिका चिखलिया ने सीता की भूमिका अदा की थी. वहीं, कार्यक्रम में रावण का रोल अरविंद त्रिवेदी ने निभाया था.
ये भी पढ़ें..Lockdown बढ़ा लेकिन शर्तों के साथ खुलेंगी शराब की दुकानें…