सीएम योगी के अति पिछड़ों व दलितों को आरक्षण देने पर रामनाथ शुक्ल ने कहा ये..

न्यूज़ डेस्क– उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अति पिछड़ों व दलितों को आरक्षण देने पर पूरा मन बना लिया है। ऐसे में अब राजनीतिक गलियारे में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। 

आरएसएस के पुराने संघी रहे रामनाथ शुक्ल ने योगी की इस आरक्षण नीति पर कहा है कि-‘ यदि आरक्षण को ही हथियार बना कर सत्ता में बने रहना है तो दूसरे दलों और भाजपा में क्या अंतर है?क्या गरीबी जाति से आती है ? तो खुली चुनौती है आइये मैं आपको दिखाता हूँ कि सवर्ण जाति के लोग कितनी लाचारी का जीवन जीने के लिये मजबूर हैं। यदि आपने आरक्षण का झुनझुना बजाया तो मैं अपनी 40 वर्षीय विचारधारा की सेवा को तत्काल बंद करने के लिए मजबूर हो जाऊँगा और खुली चुनौती दूंगा।’

बता दें कि रामनाथ शुक्ल आरएसएस के पुराने संघी रहे हैं। 295 विधान सभा मेहनौंन से इनको  टिकट मिलने का पूरा चांस था , लेकिन बीजेपी ने इनको टिकट नहीं दिया था। दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा कि अति पिछड़ों व अति दलितों के उत्थान के लिए उनकी सरकार काम करेगी। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो अति पिछड़ों व अति दलितों को आरक्षण दिया जाएगा। सीएम ने कहा इसके लिए जल्द समिति बनेगी। बजट सत्र के दौरान चर्चा में बोलते हुए सीएम योगी ने ये बात कही।

Comments (0)
Add Comment