न्यूज डेस्क –रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मोदी सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने गुरुवार को बसपा सुप्रीमो मायावती पर पलटवार किया है.
वाराणसी में पीएम मोदी के लिए चुनाव प्रचार करने गए रामदास आठवले ने पीएम मोदी की पत्नी को लेकर दिए गए मायावती के बयान की निंदा करते हुए माया का नसीहत दे डाली उन्होंने कहा कि ‘मायावती को पीएम पत्नी की चिंता करने की जगह खुद शादी कर लेनी चाहिए’.
इसके अलावा रामदास आठवले ने महागठबंधन और अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने अखिलेश यादव के देश को नया प्रधानमंत्री मिलने वाले बयान पर कहा कि ये अखिलेश यादव को नहीं दिखाई देगा, लेकिन पूरे देश को, देश की जनता को नरेंद्र मोदी एक बार फिर पीएम के रूप में दिखाई देंगे.
गौरतलब है कि बसपा प्रमुख मायावती ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनकी पत्नी को लेकर हमला किया था.मायावती ने सीरगोवर्धन में जनसभा के दौरान कहा था कि ‘मोदी पत्नी की इज्जत नहीं कर सकते तो वे दूसरे की बहन बेटियों की रक्षा क्या करेंगे.’
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण के लिए 17 मई की शाम को चुनाव प्रचार थम गया है. अब सब की निगाहें 19 को होने वाले सातवें चरण के मतदान पर है. इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी से उम्मीदवार हैं, वहीं यूपी की तमाम हाईप्रोफाइल सीटों पर बीजेपी की साख दांव पर है.