श्रावस्ती — आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर जी महाराज बुधवार दोपहर श्रावस्ती पहुचे। जहाँ पर सबसे पहले उन्होंने म्यांमार मोनेस्ट्री जाकर बौद्ध भिक्षु यू ओ बाथा से मुलाकात की। जहाँ पर प्रदीप बौद्ध के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया।
इसके बाद थाईलैंड की एक संस्था के एक बुद्ध मन्दिर में जाकर श्री श्री ने बिधिवत पूजन अर्चन किया। यहाँ से निकलने के बाद श्री श्री जेतवन विहार पहुचे जहाँ पर उन्होंने गंधकुटी, आनन्द बौद्ध वृक्ष, संघाराम, सारिपुत्त, राहुल कुटी, उपाली कुटी समेत विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर सम्बंधित ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व जाने।
उक्त अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए रविशंकर ने कहा कि बौद्ध ग्रंथों को पढ़कर काफी दिनों से श्रावस्ती आने को सोच रहा था। आज इस ऐतिहासिक, आध्यात्मिक एवं धार्मिक स्थल का दर्शन कर मैं धन्य हो गया। वहीं राम मंदिर निर्माण के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि आयोध्या में राम मंदिर बनेगी इसके लिए दोनों पक्षों से बात चल रही है सही समय आने पर सबकुछ साफ हो जायेगा। श्री श्री रविशंकर के आगमन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक पी राम के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इन्तजाम किए गये थे।
(रिपोेर्ट-अमरेंद्र पाठक,श्रावस्ती)