अयोध्या में इस तारीख से बनना शुरू होगा राम मंदिर, निर्माण से पहले होगा ये…

अयोध्या में इस तारीख से बनना शुरू होगा राम मंदिर, निर्माण से पहले होगा ये…

अयोध्या–10 जून से अय़ोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। उससे पहले भगवान शिव की आराधना की जाएगी। बाबा भोलेनाथ का रुद्रभिषेक किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-जमीनी विवाद में प्रधान ने पूर्व प्रधान को मारी गोली, हालत गंभीर

उसके बाद मर्यादा पुरूषोतम श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा, राम जन्मभूमि परिसर के कुबेर टीला पर  स्थित शंशाक शेखर के मंदिर में 10 जून से अनुष्ठान शुरू किया जाएगा और उसके बाद राम मंदिर के ढांचे का काम शुरू होगा । राम मंदिर के निर्माण का कार्य  फाउंडेशन बनाने वाली कंपनी L&T कम्पनी काम की शुरुआत करेगी।

companyconstructionfoundationL&TRam Mandirअय़ोध्या में राममंदिर निर्माण का कार्य
Comments (0)
Add Comment