लखनऊ — राज्यसभा की यूपी से एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार नीरज शेखर ने नामांकन भर दिया है।
उनके नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य भाजपा नेताओं के अलावा सपा एमएलसी रवि शंकर सिंह और सपा के पूर्व विधायक सीपी चंद्र भी मौजूद रहे।
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर एसपी से राज्यसभा सांसद थे। पिछले दिनों राज्यसभा से इस्तीफा देकर नीरज ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी। राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव 26 अगस्त को होंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा में बीजेपी के पास बंपर बहुमत है, ऐसे में नीरज शेखर को चुनाव जीतने में कोई खास मुश्किल नहीं आने वाली है। राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद शेखर का कार्यकाल नवंबर 2020 तक रहेगा।
गौरतलब है कि नीरज शेखर के अलावा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी रहे संजय सेठ और सुरेंद्र नागर ने भी राज्य सभा की सदस्यता और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।