हंगामे के चलते राज्यसभा 2:30 बजे तक हुई स्थगित

न्यूज़ डेस्क– राज्य सभा में जैसे ही संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ; वैसे ही हंगामा बरपने लगा और अंततः संसद की कार्यवाही को 2:30 बजे तक स्थगित करना पड़ा। संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से शुरू हो गया है। इस दौरान लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई।

पीएम नरेंद्र मोदी ने दोनों सदनों में अपने नए मंत्रियों को परिचय कराया। राज्यसभा में जेडीयू के पूर्व सांसद शरद यादव और अली अनवर की मेंबरशिप खत्म करने के एलान के बाद विपक्ष ने हंगामा किया। कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा ने इसका विरोध किया। विपक्ष के सांसदों ने ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ के नारे लगाए। इसके बाद कार्यवाही को स्थगित कर दी गई। पहले सदन 12 बजे तक स्थगित की गयी थी ; इसके बाद समय सीमा बढ़ाकर 2:30 बजे तक की कर दी गयी ।

बता दें कि यह सेशन 5 जनवरी तक चलेगा। शरद यादव और अली अनवर जेडीयू के कोटे से राज्यसभा मेंबर थे। पार्टी के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने की वजह से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा गया था।

 

Comments (0)
Add Comment