अलीगढ़–एटा के भाजपा सांसद राजवीर सिंह राजू भईया ने जज लोया की मौत के मामले मे सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत किया है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के विशेष जज बी एच लोया की कथित तौर पर रहस्यमयी मौत के मामले में दायर याचिकाओं को खारिज करते हुए उनकी मौत को नेच्यूरल माना।
इसका स्वागत करते हुए एटा के भाजपा सांसद राजवीर सिंह राजू भईया ने मीडिया से रुबरु होकर कहा कि हाई प्रोफाइल सोहराबुददीन शेख फर्जी एनकाउंटर केस का फैसला देने के बाद जज लोया की दिल का दौरा पडने से मौत हो गई थी। उनके पुत्र ने भी उस समय इसे नेच्यूरल मौत बताया था,लेकिन कांग्रेस ने इसको लेकर काफी बबाल किया था। कोर्ट ने निर्णय के बाद कांग्रेस केा अब भाजपा और देश से माफी मंागनी चाहिए।
फैसले पर सवाल करने वाले कोर्ट की अपमानना कर रहे हे।सांसद ने कठुआ और उन्नाव की घटनाओं को निन्दनीय बताते हुए कहा कि कि प्रदेश में अपराधों में कमी आई है,लेकिन अभी पूरी तरह से अपराधें पर लगाम नही लग पाया है।
(रिपोर्ट – पंकज शर्मा , अलीगढ )