अस्थि कलश लेकर एयरपोर्ट पहुंचे राजनाथ सिंह, बारिश के बीच कलश यात्रा शुरु

लखनऊ — भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की अस्थियों का विसर्जन आज यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित गोमती नदी में होनी हैं. इसके लिए अटल जी की अस्थियाँ लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एअरपोर्ट पर केंन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह लेकर पहुंची चुके है.वहीं बारिश के बीच कलश यात्री की शुरुआत हो गई है. 

एयरपोर्ट से ही पूरे लखनऊ के मुख्य जगहों से अटल जी अस्थियों की कलश यात्रा निकाली जाएगी. बता दें कि इससे पहले अस्थियाँ सुबह 11 बजे लखनऊ पहुंचनी थी. वहीं अस्थि कलश लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाइक सहित कई मंत्री गण एयरपोर्ट पहले ही पहुँचे चुके थे  .

बता दें कि आज राजधानी लखनऊ के झूलेलाल पार्क में अटल जी की अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम रखा गया है. जिसमे तमाम मंत्री गण शामिल होंगे. इस दौरान अटल जी की अस्थियों के कलश की राजधानी में यात्रा निकाली जाएगी. खास बात ये रहेगी की, जिन इलाकों या चौराहों से कलश यात्रा निकाली जाएगी, वहां पूर्व पीएम के अस्थि कलश के स्वागत के लिए योगी सरकार के मंत्री पहले से खड़े रहेंगे और उनको श्रद्धांजली देंगे.

गौरतबल है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत रत्न अटल जी की कर्म भूमि रही यूपी में उनकी अस्थियों को पूरे प्रदेश की नदियों में विसर्जन करने और अस्थियों की कलश यात्रा निकालने का एलान किया था. जिसके लिए केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज उनकी अस्थियां लेकर राजधानी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचे है. जहां राज्यपाल रामनाईक व सीएम योगी  समेत तमाम मंत्रियों उनका स्वागत किया.इससे पहले प्रदेश के भाजपा कार्यालय में 2 दिनों से जोर शोर से तैयारियां चल रहीं थीं. जहाँ आज उनकी अस्थि कलश पहुँचने से पहले सारी तैयारियां पूरी हो गयी हैं.

 

Comments (0)
Add Comment