राजेश साहनी की मौत से आक्रोशित यूपी ATS के अफसरों ने IG के खिलाफ खोला मोर्चा !

लखनऊ –अपर पुलिस अधीक्षक राजेश साहनी की मौत के 24 घंटे बाद ही  यूपी एटीएस के कई पुलिस अफसर बगावती मूड में आ गए हैं. आईजी असीम अरूण के खिलाफ इन लोगों ने मोर्चा खोल दिया है.

वहीं आगरा में तैनात इंस्पेक्टर यतीन्द्र शर्मा ने डीजीपी ओमप्रकाश सिंह को अपना इस्तीफा भेज दिया है.इस बीच योगी सरकार ने भी राजेश साहनी की मौत की जांच सीबीआई को सौंपने की सिफारिश कर दी है.

इस्तीफा देते हुए उन्होंने लिखा है, राजेश साहनी की आत्महत्या से बेहद दुखी होकर पुलिस व्यवस्था से परेशान होकर मैंने त्यागपत्र दिया है.यतीन्द्र ने इस बात की जानकारी अपने फेसबुक पर भी दे दी है.यतीन्द्र के इस फैसले से एटीएस यानी एंटी टेररिस्ट स्क्वाड में हड़कंप मच गया है. यतीन्द्र को बहादुरी के लिए राष्ट्रपति का वीरता मैडल भी मिल चुका है. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से कहा,एटीएस में ईमानदार और काम करने वाले लोग घुटन महसूस कर रहे हैं.

इंस्पेक्टर यतींद्र का इस्तीफा भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें आईजी असीम अरुण पर गंभीर आरोप लगाते हुए, उन्हें साहनी की मौत का जिम्मेदार ठहराया है. बता दें राजेश साहनी ने मंगलवार दोपहर एटीएस ऑफिस में अपनी सर्विस पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी. ख़ुदकुशी के बाद से ही आईजी असीम अरुण पर सवाल उठ रहे थे.

Comments (0)
Add Comment