राजबब्‍बर का अजीबो-गरीब बयान,कहा- 3 मंदिर तोड़ने का परिणाम है वाराणसी हादसा

लखनऊ — उत्तर प्रदेश के वाराणसी में निर्माणाधीन फ़्लाईओवर हादसे में अब तक करीब 18 लोगों की जान जा चुकी है।वहीं हादसे की सूचना पर बुधवार को घायलों से मिलने पहुंचे प्रदेश के कांग्रेस अध्‍यक्ष राजबब्‍बर ने अजीबो-गरीब बयान दिया है।उन्होंने कहा मंदिर ढहाने के अभिशाप के कारण यह हादसा हुआ है।

दरअसल हादसे में घायल लोगों से अस्पताल मिलने पहुंच राजबब्बर ने  कहा कि स्‍थानीय लोगों से उन्‍हें सूचना मिली कि सरकार चुनाव से पहले पुल का काम पूरा करवाना चाहती है। इसी जल्‍दबाजी में पुल‍ निर्माण के आड़े आ रहे तीन मंदिरों को ढहा दिया गया. मंदिर ढहाने के अभिशाप के कारण यह बड़ा हादसा हुआ है।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बनारस के सांसद होने के नाते पीएम मोदी को यहां आना चाहिए था. लेकिन वे कर्नाटक चुनाव में व्यस्त हैं। राज बब्बर ने राज्य सरकार से मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये और घायलों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की भी मांग की।

मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे के करीब निर्माणाधीन चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर का एक हिस्सा कैंट रेलवे स्टेशन के सामने गिर गया. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई. जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मामले में यूपी सेतु निगम के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर समेत चार अधिकारी निलंबित कर दिए गए हैं।इस हादसे पर पीएम सहित यूपी सीएम योगी ने गहरा शोक जताया है।इसके अलावा मुख्‍यमंत्री ने अस्‍पताल जाकर घायलों का भी हालचान जाना था। साथ ही राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए और मृतक के परिजनों को 5 पांच लाख तथा घायलों को 2 लाख रुपये देने का ऐलान किया था।

Comments (0)
Add Comment