राजस्थान में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला को निर्वस्त्र कर (woman naked) घुमाने का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। महिला के पति ने ही उसे गांववालों के सामने निर्वस्त्र एक किलोमीटर तक दौड़ाया। यह घटना 31 अगस्त की बताई जा रही है। महिला ने 1 सितंबर की देर रात धरियावद थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इसमें 14 लोगों के नाम हैं। फिलहाल पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उधर शुक्रवार को इसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। CM अशोक गहलोत ने अपने एक्स हैंडल पर कहा है कि सभ्य समाज में ऐसे अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। जिसके बाद सीएम गहलोत ने पुलिस महानिदेशक को एडीजी क्राइम को मौके पर भेजकर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाएगा और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर सजा दिलाई जाएगी।
ये भी पढ़ें..Aditya L1 Launch: सूर्य के सफर पर निकला आदित्य L1, PM मोदी ने ISRO वैज्ञानिकों को दी बधाई
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि महिला की शादी डेढ़ साल पहले इसी गांव के एक युवक से हुई थी। शादी के छह महीने बाद महिला को पड़ोसी गांव ऊपाला कोटा के एक युवक के साथ भाग गई थी। एक साल बाद जब महिला 30 अगस्त को अपने प्रेमी के साथ लौटी तो ससुराल वाले उसे जबरन अपने गांव पहाड़ा ले आए। इसके बाद पति ने उसके कपड़े उतारकर उसे नंगा कर गांव वालों के सामने घुमाया।
चीखती रही महिला
वायरल वीडियो में वह चिल्ला रही है और छोड़ देने की गुहार लगा रही है। इस दौरान गांव के कई लोग मौजूद होते हैं, लेकिन कोई उसे नहीं रोकता। पीड़िता छह माह की गर्भवती है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को महिला के पति और तीन आरोपियों को उनके गांव के पास जंगल से गिरफ्तार कर लिया। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छह टीमें गठित की गई हैं। पीड़ित महिलाएं हैं और आरोपी आदिवासी हैं।
बीजेपी के निशाने पर गहलोत सरकार
डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा है कि सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही सभी को पकड़ लिया जायेगा। स्थानीय विधायक नगराज मीना का कहना है कि उन्हें रात में इसकी जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने कलेक्टर और एसपी से बात की। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम होगी। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस घटना की निंदा की है। साथ ही लोगों से इस वीडियो को शेयर या पोस्ट न करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि अपराधियों ने सारी हदें पार कर दी हैं, लेकिन कृपया आप सभी वायरल वीडियो को अब पोस्ट न करें।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)