राजस्थान में सियासत अपने उफान पर है. audio सूब की अशोक गहलोत सरकार पर संकट के बादल अभी भी छाये हुए है. हालांकि बागी हुई सचिन पायलट खेमे के दो विधायको बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। इसके अवाला ऑडियो क्लीप मामले में संजय जैन हिरासत में लिए गए
ये भी पढ़ें..पायलट खेमे के सभी बागी विधायकों के खिलाफ नोटिस जारी, यूं बदल सकता है सत्ता का गणित !
वहीं अब एक ऑडियो (audio) से बवाल मच गया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा और नरेन्द्र मोदी सरकार सत्ता लूटने का काम कर रही है। उन्होंने भाजपा पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया।
2 ऑडियो टेप आए सामने…
सुरजेवाला ने कहा कि कल 2 ऑडियो टेप (audio) सामने आए है। ऑडियो टेप में कथित तौर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा व भाजपा नेता संजय जैन की बातचीत सामने आई है। यह लोकतंत्र के इतिहास का काला अध्याय है।
उन्होंने राजस्थान की सरकार गिराने के षड्यंत्र में कथित तौर पर शामिल केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ पुलिस के विशेष कार्यबल (एसओजी) में मामला दर्ज करने की मांग की। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा ने कोरोना काल में कई राज्यों की सरकार गिराने की साजिश की। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा ने गलत राज्य चुन लिया।
पायलट खेमे के दो विधायक निलंबित…
उन्होंने कहा कि सचिन पायलट भी आगे आकर विधायकों की सूची भाजपा को देने के बारे में अपनी स्थिति स्पष्ट करें। इस बीच विधायक भंवर लाल शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि वायरल ऑडियो (audio) फर्जी है। उन्होंने किसी नेता से कोई बातचीत नहीं की है।
फिलहाल कांग्रेस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए भंवर लाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया है। इसके अवाला ऑडियो क्लीप मामले में संजय जैन हिरासत में लिए गए
ये भी पढ़ें..एक चिट्ठी जिसने सचिन पायलट को बना दिया बागी, जानें क्या है उसमें…