शुक्रवार देर रात विधायक बेनीवाल ने अचानक खींवसर थाने (Police Station) का निरीक्षण किया. विधायक के उस वक्त होश उड़ गए जब थाने के एक बैरक में पुलिसकर्मी शराब पार्टी करने में मशगूल थे. हालांकि जैसे ही इन पुलिसकर्मियों को पता चला विधायक थाने ( Police Station) में आ पहुंचे हैं, पुलिसकर्मी थाने से ही फरार हो गए. इसके बाद इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी एसपी डॉ. दी.
ये भी पढ़ें..बिहार: लालू यादव ने की थी चौकीदार की हत्या ! जानें कैसे..
बता दें कि घटना राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर थाने ( Police Station) की है. यहां से विधायक नारायण बेनीवाल अचानक शुक्रवार को थाने का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां का नजारा देख हैरान रह गए. दरअसल विधायक को कई दिन से खींवसर थाने में मनमर्जी की शिकायतें मिल रही थीं.
विधायक ने खुद की फोन में रिकार्डिग…
जिसके बाद शुक्रवार को रात करीब 9 बजे विधायक अचानक थाने चले गये, लेकिन थाने ( Police Station) में न तो थानाधिकारी दिखे न ही ड्यूटी ऑफिसर. इसके बाद विधायक थाना परिसर में आगे बढ़े तो एक बैरक में तीन पुलिसकर्मी शराब पार्टी करते मिले. विधायक को देखते ही तीनों पुलिसकर्मी वहां से खिसक गये. इस दौरान विधायक ने अपने साथ मौजूद कार्यकर्ताओ से मोबाइल फोन में रिकार्डिग शुरू करवाई और पूरे हालात को मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर लिया.
जमकर लगाई फटकार…
वहीं मामले में मौके पर मिले खींवसर थाने के संतरी हनुमानराम को विधायक ने अन्य पुलिसकर्मियो के बारे में पूछा. साथ ही कहा कि कांग्रेस का राज है, तो थाने में दारू पियोगे, मौज करोगे और लोगों का शोषण करोगे, यही काम है क्या? विधायक बेनीवाल ने मामले को लेकर एसपी को जानकारी दी. इसी बीच हल्के में गश्त कर ड्युटी ऑफिसर हेड कांस्टेबल रामरतन वापस खींवसर थाने लौटे तो विधायक ने ड्यूटी ऑफिसर को भी जमकर खरी खोटी सुनाई.
ये भी पढ़ें..पाकिस्तानी महिलाएं सीमा के पास रहने वालो को ऐसे बना रहीं जासूस