राजस्थान में पुलिस की शर्मनाक करतूत सामने आई है। जयपुर पुलिस ने रविवार को मानवता को शर्मसार करने का काम किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जयपुर के महिला चिकित्सालय के पास का सर्दी से युवक की मौत होने पर रविवार सुबह शव को लालकोठी थाना पुलिस ई-रिक्शा (dead body on e-rickshaw) से एसएमएस हॉस्पिटल की मोर्चरी ले गई। ई-रिक्शा में डेड बॉडी के पैर और सिर बाहर लटकते रहे। आगे-आगे पुलिस चेतक चलती रही।
लालकोठी थाने की चेतक के ड्राइवर करतार सिंह ने बताया कि महिला चिकित्सालय के पास अंडर ग्राउंड पार्किंग में एक युवक मृत मिला था। सुबह करीब 9:45 पर खेलने आए बच्चों ने इसकी सूचना दी थी। इस पर थाने की चेतक मौके पर पहुंची। युवक की उम्र करीब 35 साल होगी। उसने काली पेंट, काली जर्सी और स्पोट्र्स शूज पहन रखे थे। एक साइड चेहरे को जानवरों ने नोच रखा था। प्रारंभिक रूप से जांच में युवक की मौत सर्दी से होना सामने आया है। मृतक की पहचान नहीं होने पर शव को एसएमएस हॉस्पिटल के शवगृह में रखवाया गया।
जानवर के नोचने के चलते सिर को प्लास्टिक के कट्टे से बांधा गया। इसके बाद शव को ई-रिक्शा (dead body on e-rickshaw) के पायदान पर रख दिया। शव के पैर और सिर बाहर लटक रहे थे और ऐसी स्थिति में ही ई-रिक्शा लाश को लेकर रवाना हो गया। पुलिस चेतक आगे-आगे चलती रही, पीछे-पीछे ड्राइवर ई-रिक्शा में लटकती लाश को लेकर चलता रहा। मोर्चरी पहुंचने तक उसने करीब 3 किमी की दूरी तय की। यह दृश्य देखकर लोग भी हैरान रह गए।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)