कोरोना काल के बीच रविवार 21 जून को छठा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (yoga ) मनाया गया. वहीं समाज सेवा और फिटनेस मंत्र को लेकर चर्चा में रहने वाले भाजपा सांसद ने अग्नि साधना के साथ ही मड बाथ, जिम में एक्ससाइज, शंख नाद सहित कई योग क्रियाओं के साथ देश की जनता के नाम संदेश दिया है कि जो फिट है वही हिट है.
ये भी पढ़ें…चाइनीज मछलियों का गंगा-यमुना सहित कई नदियों पर कब्जा
टोंक सवाई माधोपुर से भाजपा सांसद सूखबीर सिंह जौनापुरिया ने राजस्थान की चिलचिलाती गर्मी में अपने चारों ओर आग जलाकर अग्नि साधना का अभ्यास किया.
इस तरह घटाया 25 किलो वजन…
इस दौरान सांसद ने संदेश दिया कि जीवन मे स्वस्थ रहने के लिए फिट रहना बहुत जरूरी है. इसीलिए वह खुद सुबह 3 से 4 घंटे प्रतिदिन अपना समय योग (yoga),जिम और साधना में बिताते हैं . इस तरह भाजपा सांसद ने अपना 25 किलो वजन पिछले 4 महीनों में कम कर लिया.
दरअसल सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया के दिन की शुरुआत अपने ही घर मे जिम से होती है. वह साइकिलिंग से लेकर योग (yoga) साधना और व्यायाम पर अपना समय देते हैं. युवाओं से आह्वान भी करते है कि देश की भावी पीढ़ी के साथ हम सब को अपने लिए कम से कम 1 से दो घंटे का समय निकालना चाहिए जिससे हम स्वस्थ रहे.
ये भी पढ़ें..बडी खबरः 206 विधायकों पर कोरोना का खतरा !