अलीगढ़– निकाय चुनाव में कांग्रेस की सियासी बयानबाजी ने फिर दादरी का अखलाक हत्याकांड याद दिलाया है। इस बार कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष राज बब्बर ने बीजेपी को निशाना बनाने के लिए दादरी के अखलाक हत्याकांड पर बयान दे दिया है। अलीगढ़ में निकाय चुनाव प्रचार के दूसरे दौर में एकदम से राज बब्बर ने लोगों को दादरी के अखलाक हत्याकांड की बात याद दिला दी।
वोट की खातिर राज बब्बर ने लोगों से कहा कि अगर वो कांग्रेस को वोट दें तो कोई उनके घर का फ्रिज खोलकर ये नहीं देखेगा कि उसमें क्या रखा है। राज बब्बर के इस बयान से सियासी दिशा पलट सकती है, हालांकि अभी किसी नेता का राज बब्बर के इस बयान पर पलटवार सामने नहीं आया है। उठाया 2015 का मामला बता दें कि 2015 में ग्रेटर नोएडा के दादरी में अखलाक की गोहत्या के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। कथित तौर पर घर में फ्रिज से गोमांस मिलने के बाद भीड़ ने उसकी हत्या कर दी थी। इसी घटना को राज बब्बर ने याद दिलाते हुए जनता से कहा कि कांग्रेस के राज में इस तरह की घटनाएं नहीं होंगी। निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 26 नवंबर को अलीगढ़ के साथ-साथ गौतमबुद्धनगर में भी वोटिंग होनी है। दूसरे चरण में कुल 25 जिलों में होने हैं निकाय चुनाव इन जिलों में होगा मतदान- मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, इटावा, ललितपुर, बांदा, इलाहाबाद, लखनऊ, सुलतानपुर, अंबेडकर नगर, बहराइच, श्रावस्ती, सन्त कबीरनगर, देवरिया, बलिया, वाराणसी और भदोही।