बहराइच —राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के आवाहन पर सोमवार को बाबा रामदेव के जीवन पर आधारित सीरियल का प्रसारण तत्काल बंद कराए जाने की मांग की है। ब्राह्मण समाज ने इसके प्रसारण से सवर्ण समाज व पिछड़ा समाज के बीच तनाव बढ़ने की संभावना जताई है।
ब्राह्मण महासंघ के जिलाध्यक्ष डॉ. विवेक दीक्षित की अगुवाई में सोमवार को ब्राह्मण समा के लोगों ने जुलूस निकाला। सभी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाबा रामदेव की ओर से केवल प्रचार प्रसार के उद्देश्य से बायोग्राफी बनवाई गई है। यह सीरियल डिस्कवरी जीत चैनल पर दिखाई जा रही है। जिसमें सवर्ण समाज के प्रति दुष्प्रचार किया गया है।
इस सीरियल को दिखाए जाने से समाज के सवर्ण और पिछड़ा वर्ग में दूरियां पैदा हो रही हैं। सभी ने नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर सीरियल का प्रसारण बंद कराने की मांग की है। इसके साथ ही चीन में चंदन की लकड़ी की तस्करी और उनके गुरु राजीव दीक्षित की मौत की जांच एजेंसियों से कराकर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान विनीश पांडेय, शशिभूषण त्रिपाठी, अरुण मिश्रा, बीडी मिश्रा, अंकित तिवारी, सर्वेश पांडेय, आलोक मिश्र, विद्यापति त्रिपाठी, अंजनी मिश्र, अंजनी शुक्ला, गगन तिवारी, अवधेश तिवारी आदि मौजूद रहे।
(रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक, बहराइच )