स्पोर्ट्स डेस्क — दो साल के बैन के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स.आईपीएल के 11वें सीजन के पहले ही मुकाबले में चेन्नई का सामना तीन बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस से होगा. अपने पहले मुकाबले के लिए सीएसके ने तैयारी भी बेहद खास अंदाज में शुरू कर दी है.
दरअसल चेन्नई ने IPL का पहला मैच खेलने से पहले आपस में ही प्रैक्टिस मैच खेला जो खचाखच भरे चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में सुरेश रैना और युवा ध्रुव शौरी ने अपने बल्ले की चमक बिखेरी.इस दौरान ऱैना ने सिर्फ 24 गेंद पर 57 रन जड दिए. अपनी पारी में रैना ने 7 गगनभेदी छक्के लगाए.वहीं दिल्ली के युवा बल्लेबाज ध्रुव शौरी ने 30 गेंद पर 47 रनों की तफानी पारी खेली.
आपको बता दें कि IPL में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के ही नाम है लेकिन उन्हें विराट कोहली से लगातार चुनौती मिल रही है. इसके अलावा रैना और कोहली में तगड़ी रेस भी चल रही है एक वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए.विराट ने अभी तक 149 आईपीएल मैच में 4418 रन बनाए हैं 37.44 के औसत से 129.83 के स्ट्राइक रेट से. IPL में रैना ने 161 मैच में सर्वाधिक 4540 रन बनाए हैं 34.13 की औसत और 139.09 के स्ट्राइक रेट से. विराट रैना का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 122 रन पीछे हैं.दूसरी तरफ रैना और कोहली विश्व रिकॉर्ड बनाने के भी काफी करीब हैं. एक अकेले टूर्नामेंट में 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बनने के लिए जहां रैना को 460 रन चाहिए वहीं विराट 582 रन दूर हैं.
आईपीएल में वैसे भी रैना का प्रदर्शन हर बार जोरदार ही रहता है और अगर चेन्नई की पीली जर्सी हो तो फिर वो प्रदर्शन बेमिसाल हो जाता है. रैना ने प्रैक्टिस मैच में जो आग दिखाई है, वो अगर पूरे टूर्नामेंट में बरकरार रहती है तो फिर चेन्नई के चैम्पियन बनने की उम्मीद सबसे ज्यादा होगी.