फाइनल मुकाबले में बारिश ने डाला खलल, भारत के सामने 217 रनों की चुनौती

स्पोर्टस डेस्क- कप्तान पृथ्वी शॉ और मनजोत कालरा ने भारतीय पारी की शुरुआत की. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 4 ओवर में 23 रन बना लिए हैं। लेकिन बारिश की वजह मैच को अभी रोक दिया गया है। मैच के नतीजे के लिए कम से कम 20 ओवर होने अनिवार्य हैं। वैसे फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है।

 भारतीय टीम की शानदार गेंजबाजी

ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 47.2 ओवर में महज 216 रन ही बना पाई। ईशान पोरेल (2/30), कमलेश नागरकोटी (2/41), शिवा सिंह ( 2/36), अनुकूल रॉय (2/32) और शिवम मावी (46/1) की गेंदबाजी की बदौलत कंगारू टीम बडा स्कोर नही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोनाथन मेरलो ने सर्वाधिक 76 रन बनाए, जबकि परम उप्पल के बल्ले से 34 रन आए।

ऑस्ट्रेलिया के लगातार गिरते रहे विकेट

वही ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट शिवम मावी ने लिया। 216 के स्कोर पर रयान हेडली (1) को विकेट के पीछे हार्विक देसाई ने लपका। इसी स्कोर पर बैक्टर होल्ट (13)रन आउट हुए। 214 के स्कोर पर जैक इवांस (1) कमलेश नागरकोटी ने बोल्ड किया। जोनाथन मेरलो (76) का बेशकीमती विकेट अनुकूल रॉय ने झटका। ऊंचा शॉट खेलने की कोशिश में मेरलो को शिवा सिंह ने  कैच किया. विल सदरलैंड (5) को विकेटकीपर देसाई ने शिवा सिंह की गेंद पर लपका.

अनुकूल रॉय ने अपने स्पिन से 2 विकेट निकाले

शिवा ने ही 183 के स्कोर पर नाथन मैक्स्वीनी (23) को कॉट एंड बोल्ड किया। इससे पहले 134 के स्कोर पर परम उप्पल (34) को अनुकूल रॉय ने अपनी ही गेंद पर कैच कर लिया। 59 रनों के स्कोर पर कमलेश नागरकोटी ने कंगारू कप्तान जेसन सांघा (13 रन)  को देसाई के हाथों कैच कराया। इससे पहले जैक एडवर्ड्स (28) और मैक्स ब्रायंट (14) दोनों ईशांत पोरेल के शिकार हुए। दूसरा 52 और पहला विकेट 32 रनों पर गिरा। एडवर्ड्स का कैच नागरकोटी ने, जबकि ब्रायंट को अभिषेक शर्मा ने लपका.

ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडवर्ड्स और ब्रायंट ने पारी की शुरुआत की भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों की कोशिश अपने चौथे खिताब पर कब्जा जमाने की है. दोनों टीमें अभी तक इस वर्ल्ड कप को तीन-तीन बार घर ले जा चुकी हैं।ईशान पोरेल ने दिए दो शुरुआती झटके.

भारत ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में बनाई जगह

भारत ने सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 203 रनों के भारी अंतर से मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में सभी को चौंकाने वाली अफगानिस्तान को छह विकेट के शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में कदम रखा.

दोनों टीमें टूर्नामेंट की शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। भारत ने ग्रुप दौर में ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से हराया भी है साथ ही पृथ्वी शॉ की कप्तानी में टीम ने अभी तक एक भी मैच नही हारा है। ग्रुप मैच में पृथ्वी ने 94, मनजोत कालरा ने 86 रनों की पारियां खेली थीं और भारत ने 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 328 रन बनाए थे. जबाव में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 228 रन ही बना पाई थी। हालांकि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पापुआ न्यू गिनी, जिंबाब्वे, बांग्लादेश और पाकिस्तान को मात दी थी.

भारत : पृथ्वी शॉ (कप्तान), मनजोत कालरा, शुभमन गिल, हार्विक देसाई, रियन पराग, अभिषेक शर्मा, अनूकुल रॉय, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, शिवा सिंह,  ईशान पोरेल.

ऑस्ट्रेलिया : जेसन सांघा (कप्तान), जैक एडवडर्स, मैक्स ब्रयांट, जोनाथन मेरलो, परम उप्पल, नाथन मैक्स्वीनी, विल सदरलैंड, बैक्टर होल्ट, जैक इवांस, रयान हेडली,  ल्योड पोप

 

 

Comments (0)
Add Comment