नई दिल्ली–एनसीआर में गुरुवार शाम हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग ने पहले ही बारिश का अनुमान जाहिर किया था। बता दें कि दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार सुबह भी तेज़ बारिश हुई।
भीषण गर्मी के मौसम में दिल्लीवासियों को थोड़ी राहत मिली है। राजधानी और आस-पास के क्षेत्रों में मंगलवार सुबह हल्की-फुल्की बारिश हुई। इसके बाद मौसम सुहाना तो हो गया लेकिन कई इलाकों में लोग जाम से परेशान दिखे। मौसम विभाग ने बुधवार को बारिश और अंधड़ की संभावना भी व्यक्त की थी। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे उत्तर भारत में तापमान में कमी आएगी। मौसम विभाग का कहना है कि अचानक आए मौसम में परिवर्तन की वजह पश्चिमी तटों पर हुआ विक्षोभ भी हो सकता है।
इस तारीख को भारत में दस्तक देगा मानसून…
मध्य और दक्षिण भारत में फिलहाल गर्मी से राहत की कोई संभावना नहीं दिख रही है। मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में गर्म हवाएं अगले 4 से 5 दिन तक बनी रह सकती हैं।