लखनऊ — राजधानी लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में दिनभर धूप से आंख मिचौली के बाद मंगलवार देर रात गरज-चमक के साथ बादल बरस पड़े। रात 10 बजते-बजते धीमी तो कहीं रुक-रुककर हुई बूंदाबांदी ने लोगों को भिगोया।
जबकि राजधानी लखनऊ में सुबह झमाझम हुई बारिश ने लोगों को तराबोर कर दिया।वहीं बारिश की बूंदों के साथ एक बार फिर ठंड़ वापस लौट आई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अभी दो दिन मौसम इस तरह बना रहेगा।इसके अलावा आज भी छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर बारिश, बूंदाबांदी होने की संभावाना जाताई है।
इन सबके बीच दिन का अधिकतम पारा सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक 14.6 डिग्री दर्ज हुआ।