कन्नौज– लगातार हादसों का सबक बनते जा रहे लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर तेज बारिश में हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी और 7 लोग घायल हो गए। हादसा बरसात से सड़क पर भरे पानी के कारण हुआ। मरने वालों में 2 इटावा और एक लखनऊ के रहने वाले थे।
जिनमें एक शिक्षाविद् मुलायम सिंह यादव के करीबियों में शामिल है और एक मृतक कांग्रेस नेता है। इटावा के के.के.डिग्री कालेज के अध्यक्ष व मुलायम सिंह यादव के नजदीकी लक्ष्मीपति वर्मा अपने साथी कांग्रेस नेता धर्मराज वर्मा के साथ सुबह लखनऊ के लिए निकले। सफारी गाड़ी पर सवार दोनों लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के रास्ते लखनऊ के लिये निकले। सुबह से हो रही तेज बारिश के कारण पूरे एक्सप्रेस वे पर पानी भरा था। कन्नौज के फगुहा भट्ट के पास जैसे ही तेज रफ्तार सफारी गाड़ी जैसे ही पहुंची तो सड़क पर भरे पानी से उठी छींटो ने गाड़ी के शीशे को पूरी तरह ढंक लिया। सामने का कुछ नही दिखने से हड़बड़ाए ड्राइवर से गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और डिवाइडर पार करती हुई दूसरी और जा पहुंची।
अनियंत्रित सफारी दूसरी साइड पर सामने से आ रही दो कारों से भिड़ गयी। हादसे में दोनों नेताओं सहित सामने से आ रही कार में सवार एक की मौके पर ही मौत हो गयी। तीनो गाड़ियों में बैठे 7 लोग भी हादसे में गम्भीर घायल होंगये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों और मृतकों को मेडिकल कालेज पहुंचवाया।
(रिपोर्ट – दिलीप वर्मा , कन्नौज )