सेना भर्ती में आये अभ्यर्थियों की गुंडई, रेलवे स्टाफ को बंधक बना किया पथराव

फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद में चल रही सेना में आये आए युवकों ने फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर जमकर बवाल किया। युवक रेलवे स्टेशन पर बवाल करते रहे  इस दौरान कोई  भी जीआरपी और अन्य पुलिस बल नहीं पहुंचा। 

रेल विभाग के अधिकारियों का आरोप है कि यह बवाल  पुलिस ने कराया है ।फतेहगढ़ में तैनात चीफ टीसी एनपी सिंह ने बताया कि लखनऊ से आने वाली 55325 ट्रेन  कासगंज तक जाती है । इस ट्रेन  से आने वाले यात्रियों की  फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान यहां चल रही सेना की भर्ती देखने आए 10:12 युवक बिना टिकट पाए गए। इनमें से चार युवकों ने अपना टिकट बनवा लिया। शेष को बंद कर दिया गया। यह खबर मिलते ही भर्ती देखने आए तकरीबन 150 युवक रेलवे स्टेशन पर आ गए और वह  अपने साथियों को छोड़ दिए जाने के लिए उवद्र्व करने लगे। उन्होंने स्टेशन घेर ली और1घंटे तक यहां बवाल करते रहे।  साथियो के पकड़े जाने से नाराज युवको ने रेलवे स्टेशन पर पथराव किया । गली गलौज किया।लेकिन जानकारी होने के बाद भी इस बवाल को खत्म कराने कोई अधिकारी नहीं आया।  

टीसी एन पी सिंह का कहना है कि  युवक रेलवे स्टेशन पर उत्पात करते रहे इस दौरान सहायता के लिए न तो कोई जीआरपी का जवान आया और ना ही आरपीएफ और सिविल पुलिस ही बचाव के लिए आई, नतीजतन रेलवे अधिकारी और कर्मचारी ऑफिसों में बंधक बने रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि यह बवाल एक आरपीएफ के जवान ने कराया है। 

(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद ) 

Comments (0)
Add Comment