‘अहंकारी राजा’ सड़कों पर कुचल रहा जनता की आवाज, पहलवानों पर कार्रवाई राहुल का तंज

राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस दौरान पहलवानों और पुलिस के बीच हाथापाई भी हुई। इसके बाद पुलिस ने जंतर-मंतर पर लगे पहलवानों के टेंट को भी उखाड़ दिया है। बता दें कि पहलवान नई संसद के सामने महापंचायत करने वाले थे। करीब एक महीने से धरने पर बैठे पहलवानों ने शनिवार को ऐलान किया कि नई संसद के सामने महिला महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें…New Parliament: नई संसद का राष्ट्रपति करें उद्घाटन की मांग वाली याचिका खारिज

पहलवानों और पुलिस के बीच हुई हाथापाई को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा, राज्याभिषेक पूरा हुआ, ’अहंकारी राजा’ सड़कों पर कुचल रहा जनता की आवाज। वहीं, प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट किया उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की छाती पर लगे मेडल हमारे देश की शान होते है। उन मेडलों से, खिलाड़ियों की मेहनत से देश का मान बढ़ता है। भाजपा सरकार का इतना अहंकार बढ़ गया है कि सरकार हमारी महिला खिलाड़ियों की आवाजों को निर्ममता के साथ बूटों तले रौंद रही है। ये एकमद गलत है। पूरा देश सरकार के अहंकार और इस अन्याय को देख रहा है।

 

आज ही किया गया नए संसद भवन का उद्घाटन

बता दें कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के विरोध में पहलवानों ने रविवार को दिल्ली में ‘महिला सम्मान महापंचायत’ का आह्वान किया है. दरअसल जिस दिन पहलवानों ने महिला महापंचायत आयोजित करने की घोषणा की उसी दिन पीएम मोदी ने संसद के नए भवन का उद्घाटन किया था. ऐसे में देशभर से सांसद और गणमान्य व्यक्ति संसद भवन परिसर पहुंचे हैं. इसके चलते दिल्ली पुलिस ने बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी है और महापंचायत के लिए अनुमति नहीं दी है।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Jantar Mantarrahul gandhiSakshi Malikvinesh phogatwrestlers protestजंतर-मंतरपहलवानों का धरनाराहुल गांधीसाक्षी मलिक
Comments (0)
Add Comment